देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ ये बैठक वर्चुअली होगी। ये बैठक दोपहर 12 बजे होगी।
देश में कोरोना की स्थिति को देखें तो मंगलवार सुबह आठ बजे जारी हुए आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 2483 कोरोना के नए केस सामने आए थे, जबाकि 1399 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई थी।
कोरोना के बढ़ते मामलों पर बात करने और कोरोना की गति को रोकने के लिए पीएम की मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुल बैठक अहम साबित होगी।
