पहली बलूच महिला फिदायीन ने दिया था कराची यूनिवर्सिटी में धमाके को अंजाम

विदेश

पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी मंगलवार को अचानक धमाके से दहल गई। यूनिवर्सिटी कैंपस में चल रही एक वैन के पास अचानक से विस्फोट हुआ और आसपास आग ही आग फैल गई। इस धमाके में 3 चीनी नागरिकों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बस का चालक भी शामिल है। इस पूरी घटना को एक बुर्के वाली महिला ने अंजाम दिया। कराची यूनिवर्सिटी में हुए इस धमाके का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

 

आत्मघाती हमले को पहली बलूच महिला फिदायीन शारी बलोच (30) द्वारा अंजाम देने की बात सामने आई है। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने भी बयान जारी कर कहा कि शारी ने बलूच आजादी के आंदोलन में नया अध्याय जोड़ा है। वह बलूच राष्ट्र के लिए पहली महिला फिदायीन बनीं। मंगलवार को हुए इस धमाके में तीन चीनी महिलाओं समेत चार लोग मारे गए। 

 

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कराची यूनिवर्सिटी के कन्फ्यूशियस इंस्टिट्यूट के बाहर एक बुर्का पहने महिला खड़ी है। महिला को देख कर ऐसा लग रहा है मानो वो किसी का इंतजार कर रही हो। तभी महिला के पास से एक सफेद रंग की वैन गुजरती है और महिला कुछ करती है, इसके बाद जोरदार धमाका होता है। धमाका होने के बाद वहां से आग, पत्थरों के टुकड़े और धुआं नजर आता है।

Share from here