देश मे 24 घंटे में कोरोना के 2568 नए मामले

देश

देश मे 24 घंटे में कोरोना के 2568 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 2911 लोग ठीक हुए हैं। जिसके बाद कुल ठीक हुए लोगों की संख्या 4,25,41,887 हो गई है। इस दौरान 20 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 5,23,889 हो गया है। अब 19,137 एक्टिव केस है।

Share from here