बरहमपुर में गोराबाजार मेस के सामने छात्रा की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हत्या करने वाले युवक के हाथ में हथियार देखकर किसी ने भी पास जाने की हिम्मत नहीं की। हालांकि घटना के कुछ ही घंटों बाद मुर्शिदाबाद के समशेरगंज से एक युवक को किया गिरफ्तार किया गया है। मुर्शिदाबाद जिला पुलिस ने बताया कि पूछताछ से पता चला है कि प्रेम संबंध बिगड़ने के कारण हत्या की गई है।
