प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के दौरे पर पहुंच गए हैं। वे 24 मई को क्वाड समिट में शामिल होंगे। पीएम इस दौरे में करीब 23 कार्यक्रमों में शामिल होंगे और साथ ही साथ कई बड़ी मुलाकातें भी करने वाले हैं।
नरेंद्र मोदी जापान में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और ऑस्ट्रेलिया के पीएम से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वे जापान के प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे।
जापान में भारतीय सुमदाय ने पीएम मोदी का स्वागत किया। यहां भारतीय परिधान में बच्चे भी पीएम का स्वागत करने पहुंचे। भारतीय लोगों ने पीएम मोदी से मिलकर ‘भारत मां का शेर आया’ और भारत मां की जय के नारे भी लगाए। इस दौरान जो राम को लाए हैं वो टोक्यो आए हैं। जो 370 हटाएं है वो टोक्यो आए हैं के नारे लगे।