breaking news

भवानीपुर हत्याकांड मामले में पुलिस को धर्मतल्ला से मिला व्यवसायी का मोबाइल फोन

कोलकाता

भवानीपुर के हरीश मुखर्जी रोड़ में हुए जोड़ा खून मामले में पुलिस ने व्यवसायी अशोक साह का फोन खोज लिया है। पुलिस ने कल रात धर्मतल्ला के पास एक मैनहाल के पास से ये फोन मिला है। पुलिस ने वहां के भी सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए है कि वहां फोन किसने फेका है। 

Share from here