आसनसोल (अमन राय)। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर फाड़ी पुलिस ने कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें पुलिस के अलावा आम लोगों ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया।
इस अवसर पर स्थानीय आदिवासी क्लब के खिलाड़ियों को फुटबॉल दिये गये तथा दिशा जनकल्याण केंद्र के जरूरतमंद विद्यार्थियों को पाठन सामग्री दी गई। वही नियामतपुर फाड़ी में किचन का उद्घाटन किया गया।
इस मौके पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर एन सुधीर कुमार, डीसी वेस्ट अभिषेक मोदी, एसीपी सुकांत बनर्जी, कुल्टी एवं नियामतपुर फाड़ी प्रभारी के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।