दमदम फायर स्टेशन के सामने गोलीबारी की घटना सामने आई है। एक युवक ने कथित तौर पर दमकलकर्मी पर फायरिंग कर दी। हालांकि दमकलकर्मी बच गया है। घटना सुबह करीब 8 बजे हुई।
दमकलकर्मी स्नेहाशीष रॉय ने दावा किया कि वह कुछ दिन पहले सड़क पर एक युवक के साथ धक्का लगने को लेकर बहस हुई थी। आज सुबह वह युवक दमकलकर्मी से माफी मांगने के नाम पर उसे बाहर बुलाया और बैग से बंदूक निकालकर फायरिंग कर दी। दमकल कर्मी बाल-बाल बच गया। दमदम पुलिस ने मौके से एक गोली का खोल बरामद किया है।
