गोकूलधाम गोशाला में गोधडी गांव के लोगो ने दिया पिलिया

सामाजिक

झज्जर गुरूग्राम रोड़ पर गाेकुल धाम में एक कामधेनू गाय द्वारा पैदा की गई बछिया के जन्मोत्वस की खुशी को इस तरह मनाया गया जैसे घर में बच्चे के जन्म पर पिलिया की रस्म होती है।

गोकुलधाम गोशाला में पिछले दिनों कामधेनू गाय के ने एक बछिया का जन्म दिया था। जिसके जन्म के बाद पिलिया की रस्म में 11 गांव के लोगो ने पिलिया देने का काम किया गया।

जिसमें महिलाओ के द्वारा गीत व भजनो के साथ जमकर नाची और कामधेनू गाय के सिर पर मटका रखकर और बछिया को साथ लेकर गोकूलधाम की फेरी लगाई गई।

उसके बाद सभी महिलाओ व लोगो ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया गया।

जहां तक बच्चे के पैदा होने पर ये रस्म को किया जाता था। लेकिन आज जैसे लड़की के होने पर कुआ पुजन किया जाता है। वेसे ही गाय को बछिया पैदा होने के बाद ढोल नगाड़ो के साथ खुशी में झुमते नाचते हुए महिलाओ ने कुआ पुजन की रस्म तक पुरी की गई।

जैसे जच्चा महिला के सिर पर मटका रखकर कुआ पुजन किया जाता है। उसी प्रकार से कामधेनू गाय के सिर पर मटका रखकर गोकूलधाम की फैरी लगाने पर खुशी जताई गई। महिलाओ के द्वारा कामधेनू गाय के पैरो पर हाथ लगाकर आर्शिवाद लिया।

गोकूलधाम के संचालक सुनील निमाणा ने बताया आयोजित किए गए इस दशोठन के कार्यक्रम से ठीक पांच दिनों पूर्व गौशाला प्रांगण में ब्राह्मण मंत्रोचार के बीच एक बार फिर से महामृत्यूजंय मंत्रों का जाप शुरू कराया गया।

शहर क्या शायद ही किसी शहर या किसी गांव में गोशाला में ऐसे कार्यक्रम को किया गया हो ।जो कामधेनू गाय को देखने के लिए लोग बहार से भी देखने के लिए आते है।

इस पीलिए की रस्म में मुख्य भूमिका गांव गोधडी द्वारा अदा की गई। महिलाओं ने पीलिया दिए जाने की रस्म पर मांगलिक गीत गाए और एक-दूसरे को बंधाई दी।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *