breaking news

स्पाइसजेट कार्गो विमान में मौसम रडार में दिक्कत, वापस कोलकाता उतरा

कोलकाता

स्पाइसजेट के विमान में गड़बड़ी की खबरे जारी है। नया मामला 5 जुलाई का है। स्पाइसजेट बोइंग 737 मालवाहक (कार्गो विमान) कोलकाता से चोंगकिंग के लिए संचालित होने वाला था। टेक-ऑफ के बाद मौसम रडार मौसम नहीं दिखा रहा था। पीआईसी ने वापस कोलकाता लौटने का फैसला किया। कोलकाता में विमान सुरक्षित उतरा।उल्लेखनीय है कि इससे पहले कई बार स्पाइस जेट के विमान में गड़बड़ी के कारण आपात लेंडिंग हुई है।

Share from here