तुष्टिकरण हमें ले डूबेगा – राज्यपाल धनखड़

कोलकाता

माँ काली पर दिए गए बयान को लेकर संत समाज ने राज्यपाल धनखड़ से मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि हम सभी को माँ काली का आशीर्वाद प्राप्त है लेकिन इस दौरान किसी व्यक्ति का इस प्रकार बयानबाजी करना और उनपर अंकुश नही लगता तो व्यवस्था और कानून को कदम उठाना पड़ता है।

राज्यपाल ने कहा कि राज्यपाल की दृष्टि से समीक्षा करता हूँ तो पीड़ा महसूस करता हूँ, चिंता में डूब जाता हूँ। संविधान कहता है सबको एक नजर से रखो पर यहाँ यह नही होता है। 

उन्होंने आगे कहा कि तुष्टिकरण हमें ले डूबेगा, नींद हराम कर देगा, प्रजातांत्रिक व्यवस्था की जड़ों को खोखला कर देगा। यह हमारी धार्मिक व्यवस्था पर कुठाराघात है।

राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि राज्य में विशेष वर्ग को मदद, राहत यही दिखता है। संविधान इसकी इजाजत नही देता। राज्यपाल ने कहा कि मताधिकार का मतलब मौत, बलात्कार, मानवाधिकार का हनन, घर मे आगजनी, लूट है कोई आंसू नही पोछता। वहीं दूसरी घटना में आंसू पोंछे जाते है, 5-5 लाख डो जाते हैं, घर दिए जाते हैं, नौकरी दी जाती है, मैं इसका विरुद्ध नही हूँ। किसीको भी मदद दी जाती है तो मैं सराहना करता हूँ। समस्या तब होती है जब आपका नजरिया विकृत हो, एक को प्रताड़ित किया जाता है और दूसरे को तीव्र गति से छप्परफाड़ मदद की जाती है। यह शासन व्यवस्था को चुनौती है।

Share from here