breaking news

मैं अन्याय का समर्थन नही करती, कोई दोषी साबित होने पर आजीवन कारावास पर भी आपत्ति नहीं – सीएम ममता बनर्जी

कोलकाता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद चुप्पी तोड़ते हुए साफ कहा कि मैं अन्याय बर्दाश्त नहीं करूंगी। उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि नियत समय में सत्य का विचार हो। दोषी प्रमाणित होने पर आजीवन कारावास दंड देने पर भी कोई आपत्ति नहीं है।

 

कुछ राजनीतिक दलों के कारण मैं आज शोकाहत हूँ, मर्माहत हूँ – मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

 

उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों के कारण मैं आज शोकाहत हूँ, मर्माहत हूँ। एक महिला के घर में रुपये मिलने के बाद मेरी फोटो के साथ यह पैसे क्यों दिखाए जा रहें हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि मैं पूजा पंडाल में जाती हूँ, अगर वहां आयोजक किसी को मंच पर बुलाते हैं उसपर मेरा दायित्व नही है।

आहत शेरनी और भी भयंकर होती है

उन्होंने कहा कि वे यदि राजनीति नहीं करती तो ऐसा करने वालों की जीभ काट लेती। सीएम ने कहा कि मैं किसी के पैसे नहीं खाती। उस महिला के साथ न तो पार्टी का संबंध है और न ही सरकार का संबंध है। उन्होंने कहा कि यदि इस तरह से उनका अपमान करेंगे, तो यह समझ लें कि आहत शेरनी और भी भयंकर होती है। उन्होंने कहा कि अगर उनपर कालिख फेंकने की कोशिश होगी तो उनके हाथ मे भी अलकतरा है।

राजनीति का मतलब त्याग

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा मेरी धारणा थी राजनीति का मतलब त्याग। मैं अन्याय का समर्थन नहीं करती हूं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, ‘मैंने कभी किसी को जानबूझकर अन्याय नहीं करने दिया। अनजाने में गलतियां करने का अधिकार है। उसे संशोधन करने का मौका दिया जाना चाहिए, लेकिन जानते हुए अपराध नहीं किया है। मैं चाहती हूं कि सच्चाई सामने आए। सच साबित होने पर आजीवन कारावास दिया जाए। मुझे कोई आपत्ति नहीं है। 

Share from here