कोलकाता। महानगर के एमजी रोड स्थित एक होटल से सोना तस्करी के चार आरोपितों को केंद्रीय खुफिया राजस्व ब्यूरो (डीआरआई) की टीम ने टीम ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छह किलो सोना बरामद किया है। इसकी कीमत दो करोड़ एक लाख 60 हजार रुपये बताई गई है।
डीआरआई के पूर्व क्षेत्रीय उपनिदेशक पार्थ प्रतिम बसु ने शुक्रवार को बताया कि खुफिया सूचना मिली थी कि म्यांमार सीमा से सोने की तस्करी कर चार बदमाश कोलकाता के एमजी रोड स्थित होटल सम्राट में छिपे हुए हैं। इसके बाद जांच एजेंसी ने गुरुवार को होटल में छापेमारी कर चारों को धर दबोचा। इनकी निशानदेही पर कमरे के अंदर छिपाकर रखे गए सोने की छह पीस बरामद की गईं। प्रत्येक का वजन एक किलोग्राम है।
प्राथमिक पूछताछ में इन लोगों ने बताया है कि इस सोने को जूते में छिपाकर कोलकाता ले आए थे। यहां से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में ले जाकर तस्करी करने वाले थे।
उन्हें 13 जून को ही बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया जहां से न्यायाधीश ने इन्हें 27 जून तक के लिए रिमांड पर भेजा है। पूछताछ में पता चला है कि कोलकाता के अलावा पूर्वोत्तर और पश्चिम भारत में भी इनके गिरोह के कई सदस्य सक्रिय हैं। उनकी गिरफ्तारी की कोशिशें तेज कर दी गई हैं।
पार्थ प्रतिम ने बताया है कि पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान डीआरआई ने 464 किलोग्राम से अधिक सोना पश्चिम बंगाल और सिक्किम के सीमा पर जब्त किया है, जिसकी तस्करी बांग्लादेश, म्यांमार, नेपाल, भूटान और यहां तक कि चीन से की गई है।
46 मामलों में बरामद किए गए सोने का कुल मूल्य 145.69 करोड़ रुपये है। वर्तमान जब्ती के साथ चालू वित्त वर्ष में 49.81 किलोग्राम सोना जब्त किया जा चुका है।
