तृणमूल आज पूरे राज्य में खेला होबे दिवस मना रही है। जगह जगह सड़कों पर उतरकर जुलूस निकाले जा रहें हैं। इसी क्रम में मानिकतला में भी जुलूस निकाला गया।
मनिकतल्ला से राजाबाजार तक के इस जुलूस में शुवेंदु अधिकारी का मुखौटा पहना एक व्यक्ति कमर में रस्सी डालकर साथ चल रहा था। तृणमूल ने सवाल किया कि शारदा-नारद मामले में शामिल भाजपा नेताओं को छूट क्यों दी जा रही है।