अनुब्रत मंडल अपनी गिरफ्तारी के चार दिन बाद भी चुप्पी साधे हुए हैं। सीबीआई उनसे नाम लेकर पूछताछ करेगी। गाय तस्करी मामले में संपत्ति को लेकर के अनुब्रत मंडल की बेटी भी सीबीआई की जांच के घेरे में आ सकती है। बेटी से पूछताछ करने से पहले अनुब्रत से दोबारा पूछताछ की गई। सीबीआई ने चार्जशीट में सहगल होसैन का गाय तस्करी मामले से सीधा संबंध अनुब्रत से होने का आरोप लगाया है।
