बीजेपी ने तेलंगाना से विधायक टी राजा को पार्टी से निलंबित कर दिया है। टी राजा ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी। उन्हें हैदराबाद पुलिस ने मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया था।
बीजेपी ने टी राजा सिंह को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी भी दी है। इसमें कहा गया है कि आपने पार्टी की छवि खराब की है। बीजेपी ने टी राजा सिंह को नोटिस जारी करके 10 दिनों में जवाब भी मांगा है।