कोलकाता के पार्षद रामप्यारे राम के बेटे राम किंकर राम की चार दिन पहले भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई थी। माल से लदी लॉरी गड्ढे के कारण पलट गई, जिससे रामकिंकर की मौत हो गई।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार शाम पार्षद के घर पहुंची। इसके बाद मेयर परिषद (सड़क) अभिजीत मुखोपाध्याय रात में खराब सड़कों का निरीक्षण करने निकले।
कोलकाता पुलिस पहले ही 43 खराब सड़कों की सूची दे चुकी है। कोलकाता में 100 जर्जर सड़कों की निश्चित सूची भी तैयार की गई है। सूत्रों के अनुसार सड़कों की स्थिति की जांच कर आवश्यक मरम्मत की जाएगी।