सीबीआई के अनुसार अनुब्रत मंडल की बेटी, पत्नी, अंगरक्षक सहगल हुसैन सहित करीबियों के पास 162 रजिस्टर्ड सम्पति है। सायगल हुसैन के पास 47 पंजीकृत संपत्तियां हैं। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, अनुब्रत के नाम 24, अनुब्रत की बेटी सुकन्या के नाम 26 और अनुब्रत की पत्नी के नाम 12 संपत्तियां दर्ज हैं।
सीबीआई सूत्रों का दावा है कि अनुब्रत के करीबी बोलपुर नगर पालिका के एक कर्मचारी विद्युतबरन गायेन के नाम से 32 संपत्तियां और विद्युत की पत्नी महुआ के नाम 2 संपत्तियां मिली हैं। सीबीआई सूत्रों का दावा है कि अनुब्रत और उनके परिवार के एक अन्य करीबी सहयोगी कमलकांति घोष के नाम से भी 18 जगहों पर पंजीकृत संपत्तियां मिली हैं।