breaking news

शुभेंदु अधिकारी को झटका, कुणाल घोष के मानहानि के मामले में होना होगा हाजिर

कोलकाता

पश्चिम बंगाल भाजपा के विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को कोलकाता की कोर्ट में झटका लगा है। तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। इस मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से अदालत में 22 सितंबर को पेश होने को कहा है।

बता दें कि शुभेंदु अधिकारी ने कुणाल घोष को कथित रूप से ‘पिता द्वारा त्यागा गया बेटा’ कहा था। कुणाल घोष ने उस टिप्पणी के मद्देनजर भाजपा नेता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। शुभेंदु अधिकारी के वकील ने अदालत से अनुरोध किया था कि शुभेंदु अधिकारी को इस मामले में व्यक्तिगत रूप से पेश होने से छूट दी जाए। कोर्ट ने इस पर लंबी सुनवाई के लिए आदेश सुरक्षित रख लिया था। बैंकशाल कोर्ट के जज ने बुधवार को यह आदेश दिया।

Share from here