दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विधानसभा में बोल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मनीष सिसोदिया जी पर आरोप लगाए गए पर सीबीआई वाले को कुछ नहीं मिला। 15 घंटे उनके घर रहे, 6-7 घंटे पूछताछ की, मनीष सिसोदिया जी ने सब सवालों का जवाब दिया, कुछ नहीं मिला, उनके गांव गए पुछा कि कोई जमीन तो नहीं खरीदी, कुछ नहीं मिला फिर लॉकर चैक किए। उसमें भी भाभी जी के कुछ 70 हज़ार के गहने ही मिले। जाते जाते सीबीआई वाले बोले की गिरफ्तार करना ही पड़ेगा, ऊपर से दबाव है। तो वो गिरफ्तार तो होंगे ही, वो राजनैतिक होगा, लेकिन कुछ नहीं मिलने पर एक तरह से ये मोदी जी की तरफ से एक तरफ की क्लिन चिट ही है। ’
