abhishek banerjee

ईडी सीबीआई दिखाकर तृणमूल को रोका नही जा सकता – अभिषेक बनर्जी

कोलकाता

कोयला मामले में पूछताछ के लिए हाजिर हुए अभिषेक बनर्जी लगभग 8 घंटे बाद ईडी दफ्तर से बाहर निकले और मीडिया के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने एक बार फिर कहा कि ईडी सीबीआई दिखाकर तृणमूल को रोका नही जा सकता।

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि 2022 से 2 बार जांच के लिए बुलाया गया और मै हाजिर भी हुआ। दोनो बार 8 10 घंटे पूछताछ हुई। अब आज तीसरी बार बुलाया गया। उन्होंने दिल्ली की जगह कोलकाता में पूछताछ को पहली नैतिक जीत बताया। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें कल समन मिला था।

उन्होंने कहा कि जिसे कैमरे के सामने पैसे लेते हुए देखा गया उसे भाजपा जॉइन करने के बाद एक बार भी नही बुलाया गया और जिनके विरुद्ध कुछ नही है उन्हें सताने के लिए बार बार बुलाया जा रहा है क्योंकि आप राजनीतिक तौर पर लड़ाई नही कर पा रहें हैं।

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि तीन बार आया हूँ तीस बार बुलाने पर भी आऊंगा पर झुकूंगा नही। उन्होंने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी के बेटे के खिलाफ बोलने से ईडी सीबीआई दिखाकर डरा देंगे तो बात दूँ कि 29 अगस्त को ही कहा था कि आंदोलन और तीव्र होगा।

हर घर तिरंगा बोलने वाले का बेटा हाथ मे तिरंगा नही लेना चाहता

देशविरोधी आचरण करने के खिलाफ बोलूंगा। हर घर तिरंगा बोलने वाले का बेटा हाथ मे तिरंगा नही लेना चाहता। बेटा सोचता है कि बिना झंडा हाथ मे लिए बीसीसीआई का सचिव बना रहूंगा और पिता सोचता है कि विरोधी शून्य कर गृहमंत्री बना रहूँगा।अभिषेक बनर्जी ने कहा कि आपमें हिम्मत है तो राजनीतिक लड़ाई लड़िये। लेकिन आप सोचते है कि ईडी सीबीआई दिखाकर तृणमूल को रोक देंगे तो ऐसा नही होगा। 

गृह मंत्री घोटाला

बीजेपी पर हमलावर अभिषेक बनर्जी ने कहा कि यह कोयला घोटाला या मवेशी घोटाला नहीं है, यह गृह मंत्री घोटाला है। उनको इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। उन्होंने सवाल किया कि बीएसएफ की मौजूदगी में गायों की तस्करी कैसे हो सकती है ? उन्होंने आरोप लगाया कि गौ तस्करी का पैसा सीधे गृह मंत्री अमित शाह के पास गया है। 

Share from here