breaking news

देवजानी की मां ने सीबीआई को लिखी चिट्ठी, सीआईडी पर लगाए गम्भीर आरोप

कोलकाता

देबजानी मुखर्जी की मां शरबरी मुखर्जी ने सीबीआई को पत्र लिखकर शारदा घोटाले में सीआईडी ​​के खिलाफ शिकायत की है। उस पत्र में उन्होंने सीआईडी ​​के खिलाफ शिकायत करते हुए लिखा, ”सीआईडी ​​बेटी पर भावनात्मक दबाव डाल रही है। उन्होंने लिखा “सीआईडी ​​ने देवयानी पर दबाव डाला है।”

देबयानी मुखोपाध्याय की मां शरबरी मुखोपाध्याय ने सीआईडी ​​के खिलाफ एक पत्र में शिकायत की है कि,देवयानी पर यह गवाही देने के लिए दबाव डाला जा रहा है कि ”शुभेंदु और सुजन ने सारदा मामले में पैसे लिए हैं। दोनों ने 6 करोड़ रुपये लिए। उसके सामने पैसे दिए गए थे। यदि आप शिकायत दर्ज नहीं करते हैं, तो आपको 9 और मामलों में फंसाया जाएगा।” देवयानी मुखोपाध्याय की मां ने सीबीआई को लिखे पत्र में इस बात का जिक्र किया है। हालांकि अभी तक इस संबंध में सीआईडी ​​की ओर से कोई जवाब नहीं आया है।

Share from here