breaking news

उद्धव राज में मजार बन गई याकूब मेमन की कब्र – भाजपा का आरोप

महाराष्ट्र

1993 बम ब्लास्ट के दोषी रहे याकूब मेनन को आज से 7 साल पहले मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में दफना दिया गया था। अब जानकारी के मुताबिक याकूब मेमन की कब्र के इर्द-गिर्द मार्बल लगाया गया है और साथ ही वहां लाइटिंग भी की गई थी। बताया जा रहा है कि पांच महीने पहले कब्र पर मार्बल लगाने और लाइटिंग का काम हुआ था। बीजेपी नेता राम कदम ने जब सवाल उठाए तो उसके बाद मुंबई पुलिस की टीम कब्रिस्तान पहुंची। इसके बाद फौरन लाइटिंग को हटा दिया गया। बीजेपी ने सीधे तौर पर इसके लिए उद्धव ठाकरे की पिछली महाविकास अघाड़ी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

Share from here