दिग्गज अभिनेता अरुण बाली का निधन

मनोरंजन

दिग्गज अभिनेता अरुण बाली (Arun Bali) का निधन हो गया है। मुंबई में उन्होंने आखिरी सांस ली। वह न्यूरो संबंधी बीमारी से परेशान थे और कुछ महीने पहले ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अरुण बाली ने ‘3 इडियट्स’, ‘पीके’,  ‘रेडी’, ‘बर्फी’, ‘ओह माय गॉड’,’केदारनाथ’, ‘जमीन’ और ‘सौगंध’,’जेंटलमैन’, ‘फूल और अंगारे’, ‘खलानयक’,और ‘पानीपत’ समेत कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया था।

अरुण बाली ने अपने लंबे करियर में कई फिल्में और टीवी शोज किए। उन्होंने न केवल हिन्दी फिल्मों में काम किया बल्कि तेलुगू और पंजाबी फिल्मों में भी अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ थी।

Share from here