छठ पूजा – भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य आज

देश

छठ पूर्जा में सांध्‍य अर्घ्‍य और ऊषा अर्घ्‍य का बड़ा महत्‍व है। नहाय-खाय और खरना के बाद व्रती महिलाएं आज 30 अक्‍टूबर को अस्‍ताचलगामी यानी कि डूबते हुए सूर्य को अर्घ्‍य देंगी। कल 31 अक्‍टूबर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्‍य दिया जाएगा।

श्रद्धालु घाट पर जाने से पहले बांस की टोकरी में पूजा की सामग्री, मौसमी फल, ठेकुआ, कसर, गन्ना आदि सामान सजाते हैं और इसके बाद घर से घाट पर पहुंचते हैं। इसके बाद स्नान कर डूबते सूर्य को अर्ध्य देते हैं। आज कोलकाता में सूर्यास्त शाम 5 बजे होगा।

Share from here