गुजरात विधानसभा चुनाव का आज दोपहर 12 बजे एलान होगा। चुनाव आयोग आज दोपहर 12 बजे दिल्ली प्रेस कॉन्फ़्रेंस में चुनाव के पूरे कार्यक्रम का एलान करेगा। उम्मीद की जा रही है इसी महीने के आख़िर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। माना जा रहा है कि 2017 की तरह ही गुजरात में इस बार भी दो चरण में चुनाव होंगे। गुजरात में विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं और बहुमत का जादुई आंकड़ा 92 है। साल 2017 के चुनाव में बीजेपी ने 99 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी। विपक्षी कांग्रेस को 77 और अन्य को छह सीटें हासिल हुई थीं।
