ब्राह्मण समाज के पुरोधापुरुष, वरिष्ठ समाजसेवी रामगोपाल थानवी का आज 07 नवम्बर 2022 को कोलकाता में 78 बर्ष की आयु में निधन हो गया है।
विगत छह दशकों से सामाजिक कार्यो में अग्रणी भूमिका अदा करने वाले रामगोपाल थानवी ने ब्राह्मण समाज की अनेको संस्थाओं को अपने प्रभावशाली नेतृत्व से गरिमा प्रदान की।
थानवी राजस्थान ब्राह्मण संघ के पूर्व अध्यक्ष, वर्तमान में पुष्करणा ब्रह्मबग़ीचा शिव टेम्पल ट्रस्ट के सचिव के अतिरिक्त विप्र फाउंडेशन पश्चिम बंगाल एवं पुष्टिकर सेवा समिति के संरक्षक थे। उनकी अंतिम यात्रा सायं 5 बजे नीमतल्ला घाट पहुँचेगी।