earthquake

भूकंप के तेज झटके से हिला दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत, नेपाल में 6 की मौत

देश

भारत और नेपाल में मंगलवार की देर रात करीब 2 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर आए भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई। नेपाल में भूकंप के चलते एक घर के गिरने की वजह से छह लोगों की मौत हो गई। फिलहाल, सेना को बचावकार्य में लगाया गया है। आशंका जताई जा रही है कि मलबे में कई लोग दबे हो सकते हैं।

भारत में भी राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी महसूस किए गए। दिल्ली-एनसीआर के साथ ही, यूपी-उत्तराखंड, बिहार, हरियाणा और मध्य प्रदेश तक भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सुबह 6.27 बजे फिर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि, भूकंप की वजह से भारत में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

Share from here