breaking news

टेट उत्तीर्ण नौकरी चाहने वालों की एक्साइड मोड़ पर भीड़, स्थिति तनावपूर्ण

कोलकाता

2014 टेट उत्तीर्ण नौकरी चाहने वालों के एक्साइड मोड़ पर इकट्ठा होने से तनाव की स्थिति हो गई है। पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। अपनी मांग के साथ यहा ये लोग रबिन्द्र सदन मेट्रो के बाहर इकट्ठा हुए थे।

दूसरी ओर, 2014 टेट नौकरी चाहने वालों की प्राथमिक शिक्षा परिषद अभियान को लेकर सुबह से ही तनाव है। नौकरी चाहने वालों ने साल्टलेक के करुणामयी में रैली का आह्वान किया।

Share from here