गुवाहाटी। राजधानी पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फैंसी बाज़ार के गलापट्टी में एक क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार देर रात ललित सुराणा नामक एक बुकी को फैंसी बाजार इलाके से गिरफ्तार किया गया। सूत्रों ने बताया कि ललित सुराणा फैंसी बाजार के सुराणा मार्केट में स्थित अपने कार्यालय से सट्टेबाजी के धंधे को संचालित कर रहा था, उसे उसके कार्यालय से ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार पुलिस के द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान मौके से अन्य सटोरिए भागने में सफल हो गए। पुलिस के इस अभियान का नेतृत्व क्राइम ब्रांच के डीसीपी जयंत सिंह ने फैंसी बाजार पुलिस के साथ मिलकर किया था। पुलिस ने बुकी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। आरोपित अपने मोबाइल फोन पर एक ऐप के जरिए कथित तौर पर सट्टे का कारोबार चलाते आ रहा था। पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।
