बंडेल स्कूल मैदान में तड़के बम बरामद हुआ। सुबह-सुबह सैर करने वालों को नालडांगा नारायणपुर प्राथमिक विद्यालय के सामने 3 ताजा बम पड़े मिले। स्कूल शुरू होने से पहले ही बम बरामद होने से दहशत फैल गई। सूचना मिलने के बाद चुंचुरा थाना पुलिस ने बम बरामद किया। बीजेपी का दावा है कि तृणमूल पंचायत चुनाव से पहले आतंक फैलाने की कोशिश कर रही है।
