श्री राम चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में हुआ गौ महिमा सत्संग का आयोजन

सामाजिक
  • हरियाणा जागृति संघ व गौ सेवा संघ हावड़ा का भी सहयोग
  • ध्यान फाउंडेशन की नयी गोशाला के लिए दान की अपील

कोलकाता। बाल व्यास श्रीकांत जी के सानिध्य में एक दिवसीय गौ महिमा सत्संग का आयोजन किया गया। महानगर के साल्टलेक स्थित श्याम बैंक्वेट में श्रीराम चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में और हरियाणा जागृति संघ व गौ सेवा संघ हावड़ा के सहयोग से इस गौ महिमा सत्संग का आयोजन किया गया था।

समारोह के प्रारंभ में गोविंद राम अग्रवाल (ढाणेवाला) ने शॉल ओढ़ाकर तथा सत्यनारायण देवरालिया ने माला पहना कर बाल व्यास श्रीकांत महाराज का सम्मान किया। बृजमोहन गाड़ोदिया ने दुपट्टा पहनाकर श्रीकांत महाराज का स्वागत किया।

गायों व उनकी सेवा की महत्ता पर प्रकाश 

बाल व्यास ने इस सत्संग में हिंदू धर्म में गायों व उनकी सेवा की महत्ता पर प्रकाश डाला और सभी धर्मपरायण लोगों से खुले मन से गायों के संरक्षण के लिए आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि गो सेवा के क्षेत्र में युवाओं को आगे आना चाहिए। गायों के संरक्षण के लिए अधिक से अधिक संख्या में गौशालाओं को खोलने की जरूरत है ताकि गायों को सुरक्षित और स्वस्थ रखा जा सके।

व्यास ने कहा कि गायों की हर हाल में रक्षा की जानी चाहिए तथा इस दिशा में नेता, अभिनेता, युवा समाज सभी को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज पूरे ब्रह्मांड में आक्सीजन की कमी है जबकि गाय के गोबर में विपुल मात्रा में आक्सीजन पैदा करने की क्षमता है।

सत्यनारायण देवरालिया ने कहा कि गो सेवा पर बाल व्यास जी का व्याख्यान काबिले तारीफ रहा और हम लोग चाहेंगे कि इस तरह के आयोजनों में नई पीढ़ी को जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि गौ रक्षा का कानून पूरे देश मे लागू करने की दिशा में प्रयास जारी रखना होगा।

युवा धीरे-धीरे गो सेवा के क्षेत्र में आ रहे हैं – गोविंद राम अग्रवाल

गोविंद राम अग्रवाल ने कहा कि युवा धीरे-धीरे गो सेवा के क्षेत्र में आ रहे हैं और रुचि भी दिखा रहे हैं। हमें उम्मीद रखनी चाहिए कि युवा अपने इस दायित्व से भागेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि जब तक इस क्षेत्र में युवा और सक्रिय नहीं होंगे, तब तक गो सेवा का यह जो काम शुरू हुआ है, वह आगे आंदोलन का रूप नहीं ले पायेगा।

गौ माता को हम अपनी खुशियों में शामिल करेंगे तो हमारी खुशियां दुगनी हो जाएंगी – राजेश अग्रवाल

राजेश अग्रवाल ने कहा कि अगर गौ माता को हम अपनी खुशियों में शामिल करेंगे तो हमारी खुशियां दुगनी हो जाएंगी। राजेश ने बताया कि हरियाणा जागृति संघ और गो सेवा संघ, हावड़ा में काफी संख्या में युवा जुड़े हुए हैं। कुछ अन्य संस्थाओं में भी काफी संख्या में युवक सक्रिय हैं।

घनश्याम दास गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजन से मन में बहुत खुशी मिलती है और इस तरह के आयोजन आगे भी होने चाहिए।

मंच का संचालन रमेश जैन ने किया। कथा श्रोताओं में गोविंद राम अग्रवाल- ढाणेवाला, श्यामसुंदर बेरीवाला, सत्यनारायण देवरालिया, देवराज रावलवासिया, दयानंद रावलवासिया, बनवारीलाल सोती, पुरुषोत्तम राय बंसल, विष्णु दास मित्तल, किशन गोस्वामी, विनोद गोयल, रामस्वरूप खोराड़िया, बेगराज अग्रवाल, रमेश नांगलिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि आयोजक समिति इंद्रसेन जिंदल, घनश्याम गुप्ता, रोशन लाल भिवानी वाला, राजेश अग्रवाल (राजेश साड़ी), बसंत गोयनका, राजकुमार मित्तल, नरेश अग्रवाल, अशोक कुमार अग्रवाल, अनिल बैद्य, अशोक कुमार बंसल, राज कुमार घनानिया, रतन लाल गोयल, ईश्वर चंद्र बंसल, रवींद्र कुमार अग्रवाल, ताराचंद अग्रवाल, कमल मोहता भी हैं और सबका कार्यक्रम की सफलता में योगदान रहा।

सहयोगी संस्था हरियाणा जागृति संघ और गौ सेवा संघ, हावड़ा के लोगों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में सुरेश मित्तल, सुशील चौधरी, श्याम लाल अग्रवाल और विकास लोहिया की भी उपस्थिति रही। आयोजन समिति ने सभी गौ भक्तों से निवेदन किया कि वे चाकुलिया में ध्यान फाउंडेशन की नयी गोशाला के 15 हजार गोवंश की सेवा के लिए मुक्त हस्त से दान दें।

Share from here