कोलकाता। नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में धन शोधन की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब राज्य के मंत्री साधन पांडे की बेटी श्रेया पांडे के दोस्त मलय भट्टाचार्य को नोटिस भेजा है। जांच एजेंसी के सूत्रों के हवाले से इस बात की पुष्टि की गई है। बताया गया है कि शुक्रवार को उन्हें नोटिस भेजा गया है। उन्हें शनिवार से सोमवार के बीच साल्टलेक स्थित सीजीओ कंपलेक्स में स्थित जांच एजेंसी के पूर्वी क्षेत्रीय मुख्यालय में पूछताछ के लिए आने को कहा गया है।
मलय भट्टाचार्य से पहले भी हो चुकी है पूछताछ
उनके बयानों में कई विसंगतियां रही हैं जिसके बाद उनसे दोबारा पूछताछ करने की जरूरत है। ईडी के एक अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि 2016 के विधानसभा चुनाव के समय जब नारद स्टिंग ऑपरेशन प्रकाशित हुआ था तब तृणमूल कांग्रेस के 11 नेता, मंत्री और एक आईपीएस अधिकारी कैमरे के सामने पांच लाख रुपये घूस लेकर स्टिंग ऑपरेशन को अंजाम देने वाले न्यूज़ पोर्टल के सीईओ मैथ्यू सैमुअल की फर्जी कंपनी को मदद करने का आश्वासन देते नजर आए थे। इसमें कोलकाता के तत्कालीन मेयर शोभन चटर्जी भी शामिल थे। उन्होंने पांच लाख रुपये लिए थे और फर्जी कंपनी के निदेशक बने सैमुअल की कंपनी को कोलकाता और राज्य के अन्य हिस्से में कारोबार करने में मदद करने का आश्वासन दिया था।
जब कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने इसकी जांच शुरू की तब शोभन चटर्जी से कई बार पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि उनके रुपये-पैसे का हिसाब उनकी पत्नी रत्ना चटर्जी रखती थीं। रत्ना से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने मंत्री साधन पांडे की बेटी श्रेया पांडे के बारे में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि श्रेया ने अपने मित्र मलय भट्टाचार्य से मिलाया था। उसने मलय से तीन करोड़ रुपये लिए थे। इस रुपये का इस्तेमाल केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो और ईडी के अधिकारियों को मैनेज करने के लिए करने वाला था। ईडी और सीबीआई की पूछताछ में शोभन ने इस बात का खुलासा किया है जिसके बाद मलय से पूछताछ हुई थी। अब एक बार फिर उससे पूछताछ किया जाएगा।