breaking news

मुर्शिदाबाद में TMC नेता की गोली मारकर हत्या

बंगाल

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के नवदा इलाके में एक तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम मतिरुल विश्वास है। सूत्रों के मुताबिक उनकी हत्या बम और गोलियों से की गई। तृणमूल नेता का घर नदिया के थानरपाड़ा थाने के सादीपुर में है। उनकी पत्नी रीना विश्वास नारायणपुर 2 ग्राम पंचायत की मुखिया हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस बीच हत्या को लेकर अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गयी है। मृतक का परिवार नवदा के लिए रवाना हुआ है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार गुरुवार की शाम वह नवदा मोहम्मदपुर इलाके से मोटरसाइकिल से लौट रहे थे। पीछे की सीट पर उनका सिक्युरिटी गार्ड बैठा था. बताया गया है कि एक अन्य मोटरसाइकिल पर सादीपुर क्षेत्र का सिविक वोलेंटियर था। नवदा में तियाकाटा फेरी घाट से पहले शिवनगर प्राइमरी स्कूल के पास बदमाशों ने उन पर बम फेंका। मतिरुल ने मोटरसाइकिल से शिवनगर गांव की ओर भागने की कोशिश की। कुछ देर बाद बदमाशों ने उन पर कई गोलियां चला दीं। इसके बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर नवदा की ओर भाग गए। स्थानीय निवासियों ने मतिरुल को बचाया और उन्हें आमतला ग्रामीण अस्पताल ले गए। बाद में मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई। मृतक के परिजनों का दावा है कि उसकी हत्या आपसी विवाद में हुई है।

Share from here