न्यूजीलैंड को 220 रनों का लक्ष्य, ऑलआउट हुई टीम इंडिया

खेल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 219 रनों के स्कोर पर सिमट गई। वाशिंगटन सुंदर ने अहम पारी खेलते हुए स्कोर को 219 तक पहुंचाया। सुंदर ने 5 चौकों और एक छक्के की मदद से अर्धशतक जड़ा। सुंदर के साथ-साथ श्रेयस अय्यर ने भी अहम योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए एडम मिल्ने और डेरिल मिशेल ने 3-3 विकेट झटके। बार-बार मौका मिलने के बाद भी ऋषभ पंत सफल नहीं हो पा रहे हैं। पंत महज 10 रन बनाकर आउट हुए। अय्यर ने 59 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों की मदद से 49 रन बनाए। जबकि सुंदर ने 64 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाए।

Share from here