दिल्ली के तिलक नगर इलाके में लिव-इन में रहने वाली एक महिला की हत्या के मामले में आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया। गणेश नगर इलाके में रह रही 35 वर्षीय महिला की लाश घर में मिली है, जिसकी हत्या धारदार हथियार से की गई है। महिला के गले और जबड़े पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। महिला की 16 वर्षीय बेटी भी उसके साथ रह रही थी।
क्राइम ब्रांच ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी को पकड़ा। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपनी i20 कार से पटिलाया स्थित अपने घर गया। आरोपी मनप्रीत जब दिल्ली से अपने घर से निकला तो वह लगातार अपनी लोकेसन और पता बदल रहा था। इस दौरान कई टोल बैरियर को पार किया और उसकी गिरफ्तारी में इससे काफी मदद मिली मिली।
