breaking news

तृणमूल नेता के घर को निशाना बनाकर चलाई गई 12 राउंड गोलियां

बंगाल

भांगर में देर रात तृणमूल नेता के घर पर बदमाशों ने फायरिंग की। करीब 12 राउंड फायरिंग की गई। घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद भी इलाके में ताजा बम पड़े हुए हैं। घटना भांगर के बराली गांव की है। खबर मिलते ही भांगर थाने की पुलिस रात में तृणमूल नेता के घर गई और गोलियों के खोल बरामद कर घटना की जांच शुरू कर दी है। तृणमूल नेता ने दावा किया कि घटना तृणमूल गुटीय संघर्ष के परिणामस्वरूप हुई।

Share from here