पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बरूईपुर में सरेआम गोली मारकर युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। बरूईपुर पूर्वी विधानसभा के नवग्राम ग्राम पंचायत के गौड़ा गांव में मंगलवार रात करीब दो बजे फायरिंग हुई इसमें सज्जत मंडल (48) नाम के युवक की मौत हो गई और एक अन्य युवक गोली लगने से घायल हुआ है। इस घटना में स्थानीय लोगों ने सुबह मुख्य आरोपी के घर में आग लगा दी।मामले को लेकर सुबह से तनाव बना हुआ है। इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है।
