उत्तर बंगाल के डुआर्स में हाथियों के हमले में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक ही परिवार के दो लोग घायल हो गये हैं। घटना डुआर्स के बनारहाट में कलाबाड़ी चाय बागान की गारा लाइन में मंगलवार रात को घटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाथियों के हमले में मरने वालों में बाबूराम मांझी (63) और बहमुनी मांझी (56) हैं। दोनों कालाबाड़ी चाय बागान के गारा लाइन के रहने वाले हैं। घायलों में आशा मांझी (30) और राजबीर मांझी (8) हैं।
