breaking news

हिमाचल में कांग्रेस को सता रहा ‘ऑपरेशन लोटस’ का डर

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना जारी है। रुझानों में कड़े मुकाबले के बीच कांग्रेस को कथित तौर पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का डर सता रहा है। कांग्रेस ने विधायकों को रोकने के लिए एआईसीसी सचिवों को जिम्मा सौपा है। इसके साथ ही, कांग्रेस अपने विधायकों को सुरक्षित जगह पर ले जाने के लिए जुट गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस को डर है कि बीजेपी उसके जीते हुए विधायकों को तोड़ सकती है, इस आशंका और कथित ‘ऑपरेशन लोटस’ को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने हिमाचल के विधायकों को राजस्थान भेजने की योजना बनाई है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रही हैं और उनके आज शिमला पहुंचने की भी उम्मीद है।

Share from here