WhatsApp अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरिएंस देने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स प्लेटफॉर्म के लिए लाता रहता है। इस बीच ये जानकारी मिली है कि कंपनी फोटोज और वीडियोज के बाद view once फीचर को text के लिए भी लाने जा रही है।
WABetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, प्ले स्टोर पर एंड्रॉयड 2.22.25.20 अपडेट के लिए वॉट्सएप बीटा रिलीज होने के बाद यह पता चला है कि कंपनी भविष्य में टेक्स्ट मैसेज के लिए भी View Once फीचर लाने वाली है। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल इसे लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। रिपोर्ट की मानें तो फीचर अभी डेवलपमेंट फेज में है।