कोलकाता। दिनों-दिन घटते जलस्तर और बर्बाद होते पानी को बचाने हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जोड़ासांको ठाकुरबाड़ी से महात्मा गांधी की मूर्ति तक मुख्यमंत्री ने पदयात्रा की।
इस दौरान उनके साथ राज्य के शहरी विकास मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम, गृह सचिव अलापन बनर्जी, कवि सुबोध सरकार, अभिनेता सोहम सहित समाज के विभिन्न तबके के वरिष्ठ लोगों ने हिस्सा लिया।
पदयात्रा करते हुए सड़क के आसपास मौजूद लोगों को सीएम ने जल संरक्षण करने और पानी बर्बाद नहीं करने की अपील की है। सीएम के साथ इस पदयात्रा में विभिन्न स्कूलों के बच्चे भी शामिल हुए हैं।
दरअसल पश्चिम बंगाल सरकार ने 12 जुलाई को जल संरक्षण दिवस के तौर पर मनाने का निर्णय लिया है। इस बार मुख्यमंत्री ने इसका थीम बनाया है “जल बचाओ, जीवन बचाओ।” इसके लिए उन्होंने एक गीत की रचना भी की है जिसे कैबिनेट मंत्री और गायक इंद्रनिल सेन ने सुर दिया है।