सनलाइट, कोलकाता। श्री श्याम सहारा परिवार, हिंदमोटर का अष्टम वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। प्रचार मंत्री अंकित अग्रवाल ने बताया कि कोलकाता के श्री वासुदेव भवन में आयोजित भव्य वार्षिकोत्सव में देवघर से आये श्री श्याम कीर्तन मंडली के सदस्यों ने भजनों की अमृत वर्षा की। इस दौरान विभिन्न सुप्रसिद्ध भजन गायकों ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि वार्षिकोत्सव के आयोजन में फूलों की विशेष सजावट के साथ श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया गया जो आकर्षण का केंद्र बना। कार्यक्रम में श्री श्याम सहारा परिवार द्वारा आगंतुकों का स्वागत तथा कलाकारों का आभार प्रकट किया गया। अंकित ने बताया कि अष्टम वार्षिकोत्सव को सफल बनाने में पंकज मोदी, सुशील शर्मा, मनोज मोदी, अनिल चंगोईवाल, विकास देवड़ा, महावीर टिबड़ेवाल सहित अन्य सभी पदाधिकारी तथा सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
