breaking news

नंदीग्राम दिवस को लेकर तृणमूल – भाजपा आमने सामने

बंगाल

नंदीग्राम दिवस के मौके पर तृणमूल नेता कुणाल घोष शुक्रवार रात नंदीग्राम पहुंचे। दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष सुभेंदु अधिकारी का भी शहीद बेदी पर माल्यार्पण करने का कार्यक्रम है। कुणाल घोष ने नंदीग्राम दिवस से पहले कहा कि सुभेंदु अधिकारी को शहिद बेदी पर माल्यार्पण करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने दावा किया कि नंदीग्राम के विधायक ने अपने करियर के लिए शहीद के खून का इस्तेमाल किया है।

दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्य सरकार के पास एक ही औजार है, झूठा मुकदमा। हालांकि, शुभेंदु ने टिप्पणी की कि यह लंबे समय तक नहीं चलेगा। 2021 में इसी दिन रोके जाने पर कहा कि उन्हें राजनीतिक कारणों से ब्लॉक किया गया था।

शुभेंदु अधिकारी का दावा है कि जिनका आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं था, वे अब नंदीग्राम दिवस की बात कर रहे हैं। नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी ने भर्ती भ्रष्टाचार से लेकर आवास योजना तक सभी मुद्दों पर राज्य सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि और कई टीमें आएंगी और आवास योजना की जांच होगी।

Share from here