breaking news

बंगाल भाजपा की गंगा आरती को पुलिस की ना, बीजेपी बोली होगी आरती

कोलकाता

कोलकाता पुलिस ने बीजेपी के गंगा आरती कार्यक्रम पर आपत्ति जताई। मंगलवार को बाबूघाट के पास बाजे कदमतला घाट पर बंगाल बीजेपी की ओर से गंगा आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया है लेकिन पुलिस ने उस कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी।

पुलिस के मुताबिक, गंगासागर मेले के लिए बाबूघाट पर अभी से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। मंगलवार को भी भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। ऐसे में अगर भाजपा का कार्यक्रम आयोजित होता है तो जाम लग जाएगा और आने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

इसके अलावा कोलकाता में जी-20 की बैठक भी चल रही है। इन सभी कारणों का हवाला देते हुए पुलिस ने अनुरोध किया है कि गंगासागर मेला समाप्त होने के बाद इस कार्यक्रम की अनुमति के लिए नए सिरे से आवेदन किया जाए। हालांकि बंगाल भाजपा ने साफ किया है कि आरती होगी।

Share from here