मध्यप्रदेश के खंडवा से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादी को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया गया है। अब्दुल रकीब कुरैशी को आज बैंकशाल कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, संदिग्ध आतंकवादी आपस में बातचीत करने के लिए सीक्रेट चैट एप का इस्तेमाल करते थे। उन्हीं के जरिए सांकेतिक भाषा में बातचीत होती थी।
