गार्डनरीच जल परियोजना और कई बूस्टर पम्पिंग स्टेशनों के जीर्णोद्धार और पाइप लाइनों की मरम्मत के कारण आज दक्षिण कोलकाता के बड़े इलाकों में जलापूर्ति बाधित रहेगी। इसका खामियाजा कालीघाट से टालीगंज, जादवपुर से बेहाला तक के निवासियों को भुगतना पड़ सकता है। कोलकाता नगर पालिका द्वारा इसकी जानकारी दी गई है।
