उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग में फिर अलग गोरखालैंड राज्य की मांग तेज होने लगी है। लोकसभा चुनाव से पहले जहां सभी पार्टियां पहाड़ राजनीति पर नजरें गड़ाए हुए हैं। वहीं बिमल गुरुंग, विनय तमांग और अजय एडवर्ड ने भारतीय ‘गोरखालैंड संघर्ष समिति’ नामक एक नया मंच बनाया है। गुरुंग ने जीटीए को भंग करने की मांग करते हुए केंद्र और राज्य सरकार को पत्र लिखने की बात कही है। बता दें कि दार्जिलिंग में अलग गोरखालैंड की मांग बहुत लंबे समय से चल रही है।लेकिन कुछ दिनों से यह मांग दब गई थी।
