breaking news

लेकटाउन – नियंत्रण खोने के बाद 3 कारों में टक्कर

कोलकाता

बीती रात हादसा एक गाड़ी ने नियंत्रण खो दिया और लगातार तीन कारों को टक्कर मार दी। घटना में दो घायल हो गए। घटना गुरुवार रात लेकटाउन के श्रीभूमि इलाके में हुई। हालांकि घायलों को मामूली चोटें आई हैं। स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। पुलिस व स्थानीय सूत्रों के अनुसार गुरुवार की रात निजी कार बिधाननगर से दमदम एयरपोर्ट जा रही थी। श्रीभूमि चौराहे के पास चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया। सिग्नल पर खड़ी कार को टक्कर मार दी। कार ने फिर सामने वाली कार को टक्कर मारी और सामने से वाली कार ने आगे चल रही कार को टक्कर मार दी। इस तरह तीन कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। कार में 2 लोग बैठे थे।

Share from here