भारत में डिजिटल लेनदेन के सबसे पॉपुलर विकल्प UPI Payments को अब सिंगापुर ने भी अपना लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर में उनके समकक्ष ली एच. लूंग की मौजूदगी में भारत के यूपीआई और सिंगापुर के PayNow के बीच (UPI-PayNow) क्रॉस-बॉर्डर कनेक्टिविटी की शुरुआत की गई। इससे दोनों देशों के लोगों के लिए यूपीआई के माध्यम से क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट करना आसान हो जाएगा। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि UPI और PayNow को आपस में जोड़ना भारत-सिंगापुर के संबंधों के लिए एक नया मील का पत्थर है। यूपीआई पेमेंट सर्विस अब अन्य देशों में भी अपने कदम बढ़ा रही है। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास और सिंगापुर मौद्रिक प्राधिकरण के मैनेजिंग डायरेक्टर रवि मेनन ने इस क्रॉस-बॉर्डर फैसेलिटी को शुरू किया।
